उत्तराखंडफीचर्ड

बाबा केदार की यात्रा या बुकिंग का खेल, चंद मिनटों में हेली सेवा की बुकिंग फुल

देहरादून: चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ हेली सेवा के लिए देशभर से यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए, और वेबसाइट खुलने के कुछ ही घंटों में मई महीने की सभी टिकटें पूरी तरह भर गईं। केदारनाथ धाम के लिए शुरू हुई हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग ने एक बार फिर सवालों के घेरे में आकर चर्चाएं गर्म कर दी हैं।

मंगलवार सुबह 12 बजे जब IRCTC ने अपनी वेबसाइट पर मई महीने की हेली सेवा टिकटों की बुकिंग विंडो खोली, तो देखते ही देखते सिर्फ 40 मिनट में पूरे स्लॉट फुल हो गए। जानकारी के अनुसार, चंद मिनटों में ही 7000 से अधिक टिकट बुक हो गए, जिसके बाद वेबसाइट पर बुकिंग बंद हो गई।अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह सब सामान्य प्रक्रिया थी या फिर इसमें एजेंटों और दलालों की मिलीभगत है?

पिछले स्कैम की याद दिलाता है मामला

यह स्थिति 2022 के कंफर्म रेलवे टिकट स्कैम की याद दिलाती है, जब IRCTC की वेबसाइट पर विदेशी सॉफ्टवेयर्स के ज़रिए टिकट ब्लॉक कर दलालों ने ऊँचे दामों में बेचना शुरू कर दिया था। तब हज़ारों फर्जी ID बंद की गई थीं और कई एजेंट गिरफ्तार हुए थे।ऐसे में अब केदारनाथ धाम के लिए हो रही हेली सेवा बुकिंग को लेकर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

IP एड्रेस से खुलेगा राज

उत्तराखंड सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टिकट बुकिंग में इस्तेमाल हुए IP एड्रेस की जानकारी तलब की है। इससे पता लगाया जाएगा कि टिकट व्यक्तिगत श्रद्धालुओं ने बुक किए या फिर किसी बड़े एजेंट सिंडीकेट ने पूरी प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया।

IRCTC के पास ही है बुकिंग का अधिकार

गौरतलब है कि पिछले साल से IRCTC को श्री केदारनाथ धाम की हेली सेवा टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसी अन्य एजेंसी या प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकट बुक नहीं किए जा सकते। टिकट बुकिंग के लिए एक विस्तृत फॉर्म भरना होता है, जिसमें नाम, फ़ोन नंबर, आधार जैसे विवरण दर्ज करने होते हैं।फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है, लेकिन श्रद्धालुओं के बीच यह चिंता बढ़ती जा रही है कि कहीं बाबा के नाम पर कोई बड़ा खेल तो नहीं चल रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button