
कर्णप्रयाग: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पर गुरुवार को लंगासू के समीप बैरानू नामक स्थान पर दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत कर्णप्रयाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया।
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, एक लोकल सवारी वाहन और एक निजी कार की तेज रफ्तार में आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग थाना पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
विश्वसनीय स्रोत:
कर्णप्रयाग थाना प्रभारी और चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर दृश्यता की कमी बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।CHC कर्णप्रयाग के चिकित्सकों के मुताबिक, सात घायलों में से तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपेश्वर रेफर किया गया है।प्रशासन की ओर से हिल स्टेशनों की सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की गई है, खासकर बरसात के मौसम में जब सड़कें फिसलनभरी और दुर्घटनाओं की आशंका अधिक होती है।