बहादराबाद पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने पर तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार: शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने सख्ती दिखाई है। सोमवार (01 सितंबर 2025) को डायल–112 पर सूचना मिली कि आदियोगी कॉलोनी में कुछ लोग जोर-जोर से हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर बहादराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची।
मौके पर पाए गए अमित (32 वर्ष), आशीष (30 वर्ष) और कुनाल (27 वर्ष) गणपति विसर्जन को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर भी वे शांत नहीं हुए और अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ गए।
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपितों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार
हे.कानि. नरविन्दर सिंह
कानि. चन्दन सिंह
कानि. प्रीतम सिंह
पीआरडी अमजद
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।