ढाका में बांग्लादेश वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई घायल

ढाका: बांग्लादेश वायु सेना का एक एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका के दियाबारी इलाके में एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 1:06 बजे हुआ, जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान अचानक नीचे गिर पड़ा। इस दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
विमान गिरते ही उसमें आग लग गई, जिससे माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के पास के इलाके में घना काला धुआं उठता देखा गया। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बांग्लादेश अग्निशमन सेवा की आठ टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव एवं अग्निशमन कार्य शुरू किया। अग्निशमन सेवा की अधिकारी लीमा खानम ने बताया कि उनकी टीम ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है और चार घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। राहत कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।