देहरादून: बैंक ऋण बीमा धोखाधड़ी: विधवा के साथ अन्याय पर जिला प्रशासन का सख्त रुख

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की सख्त कार्रवाई के तहत केनफिन होम लिमिटेड बैंक की शाखा को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई चुक्खुवाला निवासी विधवा माला देवी के साथ हुए अन्याय के मामले में की गई है।
माला देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके पति स्वर्गीय उदय शंकर ने केनफिन लिमिटेड से मकान खरीदने के लिए 20 लाख रुपये का ऋण लिया था, जिसका बीमा भी कराया गया था। अब तक 12.22 लाख रुपये की किस्त जमा की जा चुकी है। 20 जनवरी 2025 को पति की अचानक मृत्यु के बाद, बीमा होने के बावजूद भी बैंक और बीमा कंपनी द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है।
विधवा माला देवी के अनुसार, मकान के दस्तावेज बीमा कंपनी और बैंक के पास हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान करने के बजाय उन्हें परेशान किया जा रहा है। इससे उनके दो छोटे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
जिलाधिकारी ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए केनफिन होम लिमिटेड जीएमएस रोड के प्रबंधक से 22 लाख रुपये की रिकवरी की है। इसके साथ ही बैंक की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है और 23 अगस्त को इसकी नीलामी निकाली जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार निर्बल और असहाय लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए जिला प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी संस्थान या व्यक्ति आम जनता को गुमराह करके परेशान करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई उन बैंकों के लिए एक चेतावनी है जो ऋण बीमा होने के बावजूद भी आश्रितों का शोषण करते हैं। जिला प्रशासन का यह कदम दिखाता है कि वे निर्बल और असहाय लोगों के हक़ के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।