
Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी का पावन पर्व शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन विद्या, बुद्धि, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था, इसलिए छात्र, शिक्षक, कलाकार और ज्ञान से जुड़े लोग इस दिन विशेष पूजा करते हैं।
बसंत पंचमी को लेकर स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष तैयारियां की जाती हैं। कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की जाती है।
इस वर्ष की बसंत पंचमी को खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन चार अत्यंत शुभ योगों का संयोग बन रहा है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शिव योग और महासिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इन योगों में मां सरस्वती की उपासना करने से विद्या, बुद्धि और करियर में विशेष सफलता प्राप्त होने की मान्यता है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इन शुभ योगों में की गई पूजा अत्यंत फलदायी होती है। ऐसे में इस दिन मां सरस्वती की आराधना करने से शिक्षा, ज्ञान और रचनात्मक क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।