फतेहपुर में बकरी चराने गए बुजुर्ग पर मधुमक्खियों का हमला, बेटे की तत्परता और धर्मावाला अस्पताल के उपचार से बची जान

धर्मावाला (देहरादून): धर्मावाला क्षेत्र के निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति पर उस समय मधुमक्खियों ने जानलेवा हमला कर दिया, जब वह फतेहपुर के जंगल क्षेत्र में बकरी चरा रहे थे। अचानक हुए हमले में दर्जनों मधुमक्खियों ने बुजुर्ग को एक के बाद एक डंक मारकर अर्धमृत अवस्था में पहुंचा दिया।
गंभीर पीड़ा में तड़पते हुए बुजुर्ग ने जैसे-तैसे अपने बेटे को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही उनका बेटा तुरंत मौके पर पहुंचा और बिना समय गंवाए बुजुर्ग को धर्मावाला अस्पताल लेकर गया।
धर्मावाला अस्पताल में मिला त्वरित उपचार
धर्मावाला अस्पताल के चिकित्सकों ने समय रहते प्राथमिक उपचार शुरू किया और बुजुर्ग को गंभीर स्थिति से बाहर निकाला। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मधुमक्खियों के डंक के कारण बुजुर्ग को एलर्जी और सांस संबंधी परेशानी हो रही थी, जिसे समय रहते नियंत्रित किया गया।
स्थानीय प्रशासन से अपील
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में मधुमक्खियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।