उत्तराखंडदेहरादून

आयुष्मान योजना को लेकर लाभार्थियों को किया गया जागरूक

योजना के उपचार को लेकर किसी भी तरह के भ्रम से बचने की अपील

देहरादून: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा देहरादून जनपद के विभिन्न सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में आयुष्मान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों, उनके तीमारदारों एवं ओपीडी में आने वाले लोगों को आयुष्मान योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। साथ ही योजना से जुड़ी जानकारी वाले पंपलेट एवं अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी, आईएएस के निर्देशों के अनुपालन में आयुष्मान योजना और एबीडीएम से जुड़ी जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक आईईसी नवीन शुक्ला, नवीन चमोली तथा एबीडीएम के प्रणव शर्मा द्वारा राजधानी के विभिन्न सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान योजना के प्रचार के साथ-साथ विशेष रूप से 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए संचालित वय वंदना कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनसे शीघ्र कार्ड बनवाने की अपील की गई ताकि आवश्यकता पड़ने पर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सके। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों को डेढ़ लाख रुपये तक या एक सप्ताह तक (जो भी पहले हो) निशुल्क तत्काल उपचार की सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गई।

इसके अलावा एबीडीएम के अंतर्गत आभा आईडी के महत्व, स्वास्थ्य रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन, स्कैन एंड शेयर व्यवस्था के लाभ तथा जानकारी, सुझाव एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए जारी टोल फ्री नंबर के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर अस्पतालों में आयुष्मान योजना को लेकर लोगों को भ्रमित करने वाले तत्वों से सतर्क रहने की अपील की गई तथा योजना की गुणवत्ता एवं सार्वभौमिकता से संबंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!