बेतालघाट फायरिंग केस: लखीमपुर से गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी, बाजार में मचा हड़कंप

नैनीताल जिले के बेतालघाट पंचायत चुनाव फायरिंग मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की टीम ने सोमवार (20 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी के भीरा कस्बे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बाजार में गन प्वाइंट पर आरोपियों को पकड़ा तो मचा हड़कंप: बताया जा रहा कि नैनीताल पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में उस समय आरोपियों की गिरफ्तारी की, जब एक आरोपी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहा था. बाकी दो आरोपी पास में ही खड़े थे.
तभी नैनीताल पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को अचानक गन प्वाइंट पर ले लिया और उन्हें वाहन में बैठाने लगे. अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, बाद में लोगों को जब पता चला कि उत्तराखंड पुलिस थी तो उन्होंने राहत महसूस की.
View this post on Instagram
आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान बेतालघाट थाना प्रभारी अनीस अहमद समेत अन्य पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे. बाकी वर्दी में इंतजार कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों को साथ लेकर उत्तराखंड आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, आज यानी 20 अगस्त को करीब 11 बजे तीन युवक थार गाड़ी से लखीमपुर के भीरा कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचे और एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयां लेने लगे. तभी अचानक वाहन से उतरी उत्तराखंड पुलिस की टीम ने भीरा कोतवाली पुलिस की मदद से उन्हें गन प्वाइंट पर पकड़ लिया.