Ankita Bhandari Case:भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक और अभिनेत्री पर गंभीर आरोप
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर व अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उत्तराखंड की राजनीति में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने अपनी छवि धूमिल करने के आरोप में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इन दोनों के विरुद्ध देहरादून के डालनवाला थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है।

सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार का आरोप दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, दुष्यंत गौतम का कहना है कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने जानबूझकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो प्रसारित किए जो तथ्यों से परे और भ्रामक हैं। उनका आरोप है कि इसका मुख्य उद्देश्य जनता के बीच उनकी और पार्टी की छवि को खराब करना तथा समाज में अशांति फैलाकर दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न करना है।
विपक्षी दलों पर भी साधा निशाना अपनी शिकायत में भाजपा नेता ने केवल दो व्यक्तियों तक ही आरोप सीमित नहीं रखे हैं, बल्कि उन्होंने इसे एक बड़ी राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) और आम आदमी पार्टी (AAP) जैसी विपक्षी पार्टियों का हाथ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।