उत्तराखंड
उत्तराखंड-दुःखद: तुर्की में आये भूकम्प में पहाड़ के युवक की मौत

Uttarakhand-Sad: Death of mountain youth in earthquake in Turkey
कोटद्वार- .तुर्की में आए सदी कें सबसे अधिक भीषण भूकंप में कोटद्वार निवासी एक युवक की भी इसकी चपेट में आने सें मौत हो गई हैँ.तुर्की कें एक होटल में ठहरे कोटद्वार के युवक विजय कुमार गौड़ का शव मलबे से बरामद कर लिया गया हैँ।
भारतीय दूतावास की ओर से युवक की फोटो भेजने के बाद उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है. विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.36 वर्षीय विजय कुमार गौड़ बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता था और कम्पनी कें काम सें ही 22 जनवरी कों तुर्की गया था।