मनोरंजन

टीवी की बहुओं का ‘ऑपरेशन सिंदूर’: पाकिस्तानी ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- देश सर्वोपरि है

भारत द्वारा आतंक के खिलाफ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में जब भारतीय टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्रियों ने खुलकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी, तो उन्हें सरहद पार से नफरत भरे संदेशों और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, इन अभिनेत्रियों ने किसी भी डर या दबाव के बिना पाकिस्तानी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए ‘सोशल मीडिया ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और साबित किया कि जब बात देश की हो, तो किसी की फॉलोअर्स की परवाह नहीं की जाती।

रूपाली गांगुली: “पहले भारतीय हूं, गर्व है”

‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली ने जैसे ही भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन किया, उन्हें कई पाकिस्तानी फॉलोअर्स ने अनफॉलो कर दिया। इस पर उन्होंने साफ कहा, “मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन अनफॉलो करता है। मैं पहले भारतीय हूं और मुझे अपने देश पर गर्व है।”

हिना खान: “धमकियों से नहीं डरती”

लोकप्रिय अभिनेत्री हिना खान ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की और शांति की अपील की। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे और अभद्र मैसेज मिलने लगे। हिना ने दो टूक में जवाब देते हुए कहा, “मैं इन चीजों से डरने वाली नहीं हूं, मैं हमेशा भारतीय हूं और रहूंगी।”

 

देवोलीना भट्टाचार्जी: “भारत के अंदरूनी मामलों में मत बोलो”

‘गोपी बहू’ के नाम से पहचानी जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी को एक पाकिस्तानी यूजर ने उनके मुस्लिम पति को लेकर निशाना बनाया। इस पर देवोलीना ने जवाब दिया, “पहले अपने देश के आतंकी कैंप्स को खत्म करो। भारत के अंदरूनी मामलों में टांग अड़ाना बंद करो।”

टीना दत्ता: “भारत विरोधियों के लिए कोई जगह नहीं”

टीना दत्ता ने पाकिस्तान के उस दावे पर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने भारतीय फाइटर जेट गिराने की बात कही थी। उन्होंने कहा, “काश पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कुछ करता।” ट्रोलिंग पर टीना ने साफ कहा कि जो भारत के खिलाफ हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है।

फलक नाज: “डर के कारण बॉलीवुड चुप क्यों?”

अभिनेत्री फलक नाज ने बॉलीवुड के उन सितारों पर सवाल उठाए जो पाकिस्तानी फॉलोअर्स के डर से चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब देश की बात हो तो फॉलोअर्स की चिंता नहीं होनी चाहिए।

टीवी इंडस्ट्री की इन जानी-मानी अभिनेत्रियों ने यह साबित कर दिया है कि देशभक्ति के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं होती। सोशल मीडिया पर धमकियों और ट्रोलिंग के बीच भी उन्होंने अपने साहसिक रुख से यह दिखा दिया कि भारतीय महिलाएं सिर्फ टीवी की ‘बहू’ नहीं, असल जिंदगी की भी ‘शेरनी’ हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button