
पाकिस्तान के पूर्व सैनिक आदिल रजा ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आदेश पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने दिया था। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, जो पहलगाम में छुट्टी मना रहे थे। आतंकवादियों ने इन पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया था। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि हमले में शामिल आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े थे।
आदिल रजा ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि पाकिस्तानी खुफिया विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों से यह पुष्टि हुई है कि पहलगाम हमले के पीछे जनरल आसिम मुनीर का हाथ था, जबकि पूरे पाकिस्तान को इस हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रजा ने इसे पाकिस्तान के सेना प्रमुख के व्यक्तिगत कृत्य के रूप में बताया और कहा कि यह हमले पाकिस्तान के एक “फासीवादी” नेतृत्व की ओर से किए गए थे, जो निजी हितों को पूरा करने के लिए आतंकवाद का सहारा ले रहे थे।
इस बीच, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है और वाघा बॉर्डर पर सभी प्रकार के व्यापार को भी रोक दिया है। पाकिस्तान ने यह घोषणा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद की, जिसमें उन्होंने भारतीय एक्शन को देखते हुए पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा करने की बात कही।
पाकिस्तान ने भारत के सिंधु जल संधि के तहत मिलने वाले पानी को रोकने की किसी भी कोशिश को “जंग की कार्रवाई” मानने की चेतावनी दी है, और पहलगाम हमले के बाद हुए भारतीय एक्शन को खारिज किया है।
इस मामले पर पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और सुरक्षा को किसी भी खतरे से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।