उत्तरकाशी धराली आपदा: पुलिस की मदद से मिला लापता बेटा, पिता के आंसू छलके

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद लापता अपने बेटे को खोजने वाले एक पिता को पुलिस की सहायता से अपना पुत्र मिल गया है। इस खुशखबरी के बाद भावुक हुए पिता की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे।
नेपाली मूल के निवासी लालमणि अधिकारी, जो वर्तमान में टिहरी जिले में रहते हैं, का बेटा धराली आपदा के दौरान हर्षिल क्षेत्र में मौजूद था। आपदा के बाद से परिवार का अपने बेटे से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिससे पूरा परिवार अत्यधिक चिंतित था।
चिंता और परेशानी में डूबे लालमणि अधिकारी ने 112 हेल्पलाइन पर कॉल करके पुलिस को अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आपदा के समय धराली-हर्षिल क्षेत्र में था और उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाई। हर्षिल में तैनात पुलिस हेल्प डेस्क के जवान राहुल नेगी और नरविंद ने युवक की जानकारी एकत्र की और खोजबीन शुरू की।
पुलिस टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने लापता युवक का पता लगाने में सफलता पाई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से युवक की बात कराई।
अपने बेटे की कुशलक्षेम जानकर लालमणि अधिकारी भावुक हो गए और उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। बेटे के सुरक्षित मिलने पर उन्होंने पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
धराली आपदा ने क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई है और कई लोग अभी भी लापता हैं। उत्तराखंड सरकार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चला रही है और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।