Uncategorizedउत्तराखंडदेहरादून

महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम: जिला प्रशासन ने लॉन्च किए हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घण्टाघर क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों  के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्मित चार अत्याधुनिक हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स का शुभारंभ किया। यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और स्थानीय पहाड़ी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।

जनपद देहरादून में हिलांस कैंटीनें कलेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी में स्थापित की गई हैं। ये कैंटीनें आम लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण वस्तुएँ उपलब्ध कराने के साथ-साथ राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी मजबूत बना रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की यह पहल मातृशक्ति को सशक्त बनाने के साथ-साथ उत्तराखण्ड के पारंपरिक एवं जैविक उत्पादों को नए बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है और हिलांस आउटलेट्स इस दिशा में बड़ा कदम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button