ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी सफलता, गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊधमसिंहनगर, : उत्तराखंड पुलिस ने ऊधमसिंहनगर जिले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोली मारकर हत्या करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हाल ही में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की थी। घटना के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। टीम ने रणनीतिक रूप से जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और बाइक मिली, जिसका इस्तेमाल हत्या की वारदात में किया गया था। इससे स्पष्ट होता है कि आरोपी पूरी तैयारी के साथ अपराध को अंजाम देने निकले थे।
पुलिस की कार्रवाई
इस केस के खुलासे के लिए ऊधमसिंहनगर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था। तकनीकी संसाधनों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर टीम ने आरोपियों को दबोचा। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आमजन को सुरक्षा का और मजबूत संदेश मिलेगा।