उत्तराखंडदेहरादून

भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ताओं की नई टीम की घोषणा की

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संगठन की नई प्रदेश प्रवक्ता टीम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस बार अनुभवी और जनसंपर्क में सक्रिय चेहरों को प्राथमिकता दी है। कुल 9 नेताओं को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें वरिष्ठ विधायक खजान दास और विनोद चमोली जैसे प्रभावशाली चेहरे भी शामिल हैं।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रवक्ता संगठन की नीतियों, कार्यक्रमों और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। नई टीम से उम्मीद है कि वह पार्टी की विचारधारा को और मजबूती के साथ जनता के बीच रखेगी।

भाजपा प्रवक्ताओं की यह टीम मीडिया के माध्यम से विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की सही जानकारी जनता तक पहुँचाने का कार्य करेगी। पार्टी के अनुसार, सभी प्रवक्ताओं का चयन उनके अनुभव, संगठनात्मक सक्रियता और जनसंपर्क क्षमता के आधार पर किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, आने वाले निकाय और पंचायत चुनावों को देखते हुए भाजपा ने यह टीम रणनीतिक रूप से तैयार की है, ताकि राज्यभर में पार्टी की बात सशक्त तरीके से रखी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button