रुड़की में बीजेपी पार्षद गिरफ्तार, लैंड फ्रॉड और कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि से जुड़े तार

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) देहरादून ने भाजपा पार्षद मनीष उर्फ बॉलर को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर उन्होंने एक महिला और उसके परिवार को डरा-धमकाकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन बेचने की साजिश रची। जांच में अन्य जमीनों के भी फर्जी कागजात तैयार कर बेचने की पुष्टि हुई है।
गंगनहर कोतवाली में पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसटीएफ टीम उसे देहरादून ले गई। मामले के संज्ञान में आते ही भाजपा ने पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया। बताया गया कि 27 अगस्त की देर शाम एसटीएफ टीम रुड़की पहुंची और पार्षद मनीष बॉलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग गंगनहर कोतवाली के बाहर जमा हो गए और हंगामा किया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने समझाकर उन्हें वापस भेज दिया।
एसटीएफ निरीक्षक नंद किशोर भट्ट ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें शिकायती पत्र मिला था, जिसमें रुड़की के रामनगर स्थित नई वाल्मीकि बस्ती के कुख्यात अपराधी प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष उर्फ बॉलर (भाजपा पार्षद) और उसके सहयोगी राजकुमार व अंकित पर आरोप लगाए गए थे। इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।