
केदारनाथ: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी आज केदारनाथ धाम पहुंचे और भगवान केदारनाथ जी की विशेष रूद्राभिषेक पूजा की। इस पूजा को उन्होंने देश के सैनिकों के नाम समर्पित किया और साथ ही देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
बीकेटीसी अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया। केदारनाथ पहुंचने पर केदार सभा और तीर्थ पुरोहितों ने ढोल-दमाऊं की गूंज के साथ बीकेटीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया।
हेमंत द्विवेदी ने तीर्थयात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और दर्शन के लिए पंक्ति में खड़े तीर्थयात्रियों से सीधा संवाद कर फीडबैक लिया। बीकेटीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्होंने निर्देश दिए कि भगवान केदारनाथ के दर्शन तीर्थयात्रियों के लिए सरल और सुगम बनाए जाएं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में भव्य केदारपुरी का निर्माण हुआ है। अभी तक करीब ढाई लाख तीर्थयात्री श्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं और धाम में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है।
इससे पहले बीकेटीसी अध्यक्ष ने ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में दर्शन और पूजा-अर्चना की, जहां उन्होंने रावल भीमाशंकर लिंग से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कोठा भवन में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर बीकेटीसी के अनेक अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, पुलिस सीओ अभिनव चौधरी, पुजारी बागेश लिंग, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, आर्किटेक्ट अजीत, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, और अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।