उत्तराखंड

बीकेटीसी की पहली बोर्ड बैठक संपन्न, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के लिए 127 करोड़ का बजट पारित

उत्तराखंड: बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के गठन के बाद आज पहली बोर्ड बैठक संपन्न हुई है। समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 127 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक की शुरुआत बदरी विशाल और बाबा केदार की आरती के साथ हुई, जिसके बाद वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने बजट मंदिर समिति बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया। विस्तृत चर्चा के बाद बोर्ड सदस्यों द्वारा इस बजट को मंजूरी दी गई।

Bktc

समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ धाम के लिए 64.22 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है, जिसे प्रस्तावित आय माना गया है। वहीं, केदारनाथ धाम के लिए 62.87 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है। व्यय के मामले में केदारनाथ धाम के लिए आय के सापेक्ष करीब 40 करोड़ रुपये व्यय दिखाया गया है, जबकि बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्तावित आय के सापेक्ष 56 करोड़ रुपये का व्यय निर्धारित किया गया है।

 

यह बजट दोनों पवित्र धामों के बेहतर प्रबंधन, विकास कार्यों और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button