महाराष्ट्र के भंडारा जिले में सेना की हथियार फैक्ट्री में भयंकर धमाका, 8 की मौत, 5 घायल
भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में फिर से विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
भंडारा, महाराष्ट्र: शुक्रवार सुबह लगभग 10:40 बजे महाराष्ट्र के भंडारा स्थित सेना की हथियार फैक्ट्री में एक भयंकर धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 अन्य घायल हैं। फैक्ट्री प्रबंधन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि धमाके के बाद फैक्ट्री में फंसे सभी 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें से 5 को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।
धमाका फैक्ट्री की LTPE बिल्डिंग नं. 23 में हुआ, और इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर लोहे और पत्थर के टुकड़े बिखरे हुए हैं।
यह विस्फोट जवाहरनगर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री की RKR ब्रांच में हुआ, जहां RDX बनाने का कार्य किया जाता है। इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह से नष्ट हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस हादसे को मोदी सरकार की विफलता करार दिया है।
भंडारा की इस फैक्ट्री में सेना के लिए विभिन्न प्रकार के विस्फोटक बनाए जाते हैं, जिसमें एसिड से लेकर छोटे हथियारों में इस्तेमाल होने वाला स्पेरिकल पाउडर भी शामिल है। यह पाउडर पहली बार द्वितीय विश्व युद्ध में उपयोग किया गया था और 1960 से इसे नागरिकों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
रक्षा मंत्री का बयान: घटना के संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”
पिछले घटनाक्रम: उल्लेखनीय है कि जनवरी 2024 में भी भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीएक्स डिपार्टमेंट में एक विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले भंडारा के पास सनफ्लैग कंपनी में भी एक विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन कर्मचारी झुलस गए थे। आज की घटना इस वर्ष की पहली ऐसी घटना है।