
देहरादून
शनिवार को सूचना मिली कि गुलाटी स्वीट शॉप के सामने सहारनपुर रोड थाना पटेल नगर, खाली प्लॉट में एक व्यक्ति झाड़ियां में लेटा है मौके पर देखा गया तो एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष जिसके मुंह से झाग निकल रहा था। बगल में ही एक कीटनाशक की सीसी पड़ी थी ।तुरंत मौके पर 108 एंबुलेंस को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत बॉडी कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक का हुलिया निम्न प्रकार है। लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच गठीला बदन चेहरे पर हल्की सफ़ेद दाढ़ी आंख कान नाक औसत किसी थाना चौकी में गुमशुदगी दर्ज हो तो बाजार चौकी थाना पटेल नगर को अवगत कराए।