
देहरादून में कॉलेज विद्यार्थियों को हेरोइन सप्लाई करने वाले एक तस्कर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल एप के माध्यम से यूपी से नशा मंगाकर छोटी-छोटी मात्रा में बेचता था।
एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और डोईवाला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को 105 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में है।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के अनुसार गिरफ्तार तस्कर की पहचान राहुल (30), निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह बरेली के राशिद से एक एप के जरिए हेरोइन खरीदता था और दून व आसपास के क्षेत्रों में कॉलेज विद्यार्थियों को सप्लाई कर मुनाफा कमाता था।
तस्कर के नेटवर्क और संपर्कों की जानकारी जुटाने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।