ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बनेगा एक और रोपवे, नीलकंठ में 4.5 किमी लंबी परियोजना की तैयारी

उत्तराखंड : तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत देने वाली एक और रोपवे परियोजना की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर तक अब यात्रा और अधिक आसान और सुरक्षित बनने जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में नीलकंठ रोपवे परियोजना को लेकर एक अहम बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस रोपवे की लंबाई लगभग 4.5 किलोमीटर होगी और इसे करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यह रोपवे न केवल तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी नया बल मिलेगा।
फिलहाल परियोजना अपने प्रारंभिक चरण में है। भूमि चिन्हांकन और अभिलेखीय सुधार की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार यमकेश्वर को निर्देशित किया है कि वे खसरा संख्याओं की पुनः जांच कर त्रुटिरहित विवरण तैयार करें, ताकि शासन को समय पर रिपोर्ट भेजी जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि नीलकंठ क्षेत्र में जहां-जहां अतिक्रमण है, उन्हें चिन्हित कर शीघ्र हटाने की कार्यवाही की जाए। बैठक में उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।यह परियोजना नीलकंठ क्षेत्र में यात्रा को आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।