Breaking News बांग्लादेश: हैवानियत की हदें पार; गैराज में सो रहे हिंदू युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, CCTV में कैद हुई वारदात.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार और हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नरसिंहदी इलाके का है, जहां एक हिंदू युवक चंचल चंद्र भौमिक को गैराज के अंदर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। इस निर्मम हत्या ने वहां के अल्पसंख्यक समुदाय को एक बार फिर दहशत में डाल दिया है।

CCTV में दिखा खौफनाक मंजर
बांग्लादेशी पत्रकार सलाहउद्दीन शोएब चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात की है। स्थानीय लोगों और सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चंचल गैराज में काम खत्म करके सो रहा था। देर रात एक अज्ञात शख्स ने हत्या के इरादे से गैराज में पेट्रोल डाला और आग लगा दी।
हैरानी की बात यह है कि आग लगाने के बाद आरोपी वहां काफी देर तक खड़ा रहा और जब उसे यकीन हो गया कि चंचल की मौत हो चुकी है, तभी वह वहां से गया।
परिवार का एकमात्र सहारा था चंचल.
मृतक चंचल कोमिला जिले के लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था। उसके पिता की मौत हो चुकी है, मां बीमार रहती हैं और एक भाई दिव्यांग है। पिछले 6 साल से वह नरसिंहदी में रूबल मियां के गैराज में काम कर रहा था। वह अपने गरीब परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।लगातार तीसरी घटना: पत्रकार का दावावरिष्ठ पत्रकार सलाहउद्दीन ने बताया कि यह हाल के दिनों की तीसरी घटना है:
दीपू चंद्र दास: मेमनसिंह में जलाकर मारा गया।
खोकन चंद्र दास: शरियातपुर में हत्या हुई।
चंचल चंद्र भौमिक: अब नरसिंहदी में जिंदा जलाया गया।
स्थानीय लोगों को आशंका है कि इस हत्या के पीछे धार्मिक नफरत एक बड़ा कारण हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन हिंदू संगठनों में भारी रोष है।