Breaking News :2025 में उत्तराखण्ड एसटीएफ का बड़ा प्रहार, गैंगस्टर, ड्रग माफिया और साइबर अपराधी तक शिकंजा
जीरो टॉलरेंस के साथ जारी रहेगा संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान— डीजीपी दीपम सेठ श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ उत्तराखण्ड ने आज एसटीएफ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025* तक की अवधि में उत्तराखण्ड STF द्वारा संगठित अपराध, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, शस्त्र एवं नशीले पदार्थों की तस्करी, नकली दवाइयों के अवैध कारोबार, साइबर अपराध, वन्यजीव तस्करी तथा अन्य गंभीर अपराधों के विरुद्ध निरंतर एवं प्रभावी कार्यवाहियाँ की गई हैं


25 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार
एसटीएफ की सबसे बड़ी सफलताओं में चमोली हत्या कांड का आरोपी सुरेश शर्मा शामिल है। यह अपराधी पिछले 25 वर्षों से फरार था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा, एसटीएफ ने विभिन्न राज्यों से 18 इनामी और 26 अन्य वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।
22 करोड़ से अधिक का नशा बरामद
एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई।
बरामदगी: 17 किलो चरस, 14 किलो अफीम, 3 किलो हेरोइन, 434 किलो गांजा और एमडीएमए समेत कुल 22 करोड़ 86 लाख रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया गया।
कार्यवाही: एनडीपीएस एक्ट के तहत 34 मामलों में 54 तस्कर गिरफ्तार किए गए। PIT NDPS के तहत 28 मामले शासन को भेजे गए, जिनमें से 2 पर आदेश जारी हो चुके हैं।
नकली दवाओं के ‘ सौदागरों’ पर वार
जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले नकली दवा माफिया पर एसटीएफ ने बड़ी चोट की।
6 अवैध फैक्ट्रियां सील की गईं।
12 सक्रिय अपराधी गिरफ्तार।
भारी मात्रा में कच्चा माल (जिंक, पैरासिटामोल पाउडर) और लाखों गोलियां बरामद।
’साईं फार्मा’ के खाते में 14 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन की जांच ने इस रैकेट की जड़ों को बेनकाब किया।
गैंगस्टर और हथियार तस्करों का सफाया
हथियार: 20 पिस्टल, 2 तमंचे और भारी गोला-बारूद के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार। अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर कामरान अहमद को महाराष्ट्र से दबोचा गया।
गैंगवार पर लगाम: कुख्यात चीनू पंडित गैंग के 2 शूटर और रुड़की में जमीनों की धोखाधड़ी करने वाले बाल्मीकी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
हाई प्रोफाइल केस और साइबर अपराध
तनिष्क डकैती: 3.70 करोड़ की लूट में शामिल वांछित अपराधी मो. राहुल उर्फ शाकिब को बिहार से गिरफ्तार किया गया।
भर्ती घोटाला: यूकेएसएसएससी (UKSSSC) परीक्षा में धांधली करने वाले हाकम सिंह और पंकज गौड़ जैसे चर्चित नामों पर कार्यवाही हुई।
अन्य: देहरादून के धामावाला से 22,000 नकली सिगरेट बरामद की गईं, और प्रेमनगर में चल रहे अवैध कसीनो का भंडाफोड़ किया गया। 5 बांग्लादेशी नागरिकों को भी चिन्हित कर देश से बाहर किया गया।
क्या बोले डीजीपी?
पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्तराखंड, श्री दीपम सेठ ने एसटीएफ की पीठ थपथपाते हुए कहा, “वर्ष 2025 में की गई यह सख्त कार्यवाही राज्य पुलिस की पेशेवर दक्षता और प्रतिबद्धता का परिणाम है। भविष्य में भी जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी और ऐसे अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।”