INDIA
BREAKING NEWS: PF विदड्रॉल प्रक्रिया में बड़ा बदलाव |

BREAKING NEWS: PF विदड्रॉल प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, EPFO ने की नियमों में अहम ढील, कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत ।
अब PF (प्रोविडेंट फंड) निकालना हुआ और आसान। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने PF विदड्रॉल प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है।
अब PF निकालने के लिए कैंसिल चेक और पासबुक की जरूरत नहीं होगी।साथ ही, एम्प्लॉयर की अप्रूवल की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है।EPFO मेंबर अब आधार OTP के जरिए अपने बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड को खुद वेरिफाई कर सकेंगे।यह बदलाव डिजिटल वेरिफिकेशन को बढ़ावा देने और प्रोसेस को सरल व तेज़ बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। इससे कर्मचारियों को पैसा निकालने में देरी से राहत मिलेगी और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी।EPFO के इस कदम से करोड़ों खाताधारकों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।