BREAKING NEWS : आईजी केवल खुराना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी पहुंचकर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत अधिकारी के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केवल खुराना जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
उत्तराखण्ड कैडर के 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री केवल खुराना जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों मे स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति !
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 24, 2025
उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे केवल खुराना
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल खुराना जी 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके निधन से पुलिस प्रशासन को अपूरणीय क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री ने इस दुखद घड़ी में परिजनों को हिम्मत और धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि सरकार और पुलिस विभाग इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है।