ब्रेकिंग न्यूज़: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सीएम धामी का संबोधन, तिरंगा यात्रा में गूंजा देशभक्ति का जज़्बा

देहरादून: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलामी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह न्याय की लड़ाई थी, जिसे देश ने एकजुट होकर सफलतापूर्वक लड़ा।
अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा, “मैं हमारे देश को आतंकवादियों से बचाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों और हमारे प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। न्याय की यह लड़ाई सफलतापूर्वक लड़ी गई। आपका उत्साह दर्शाता है कि आपको हमारे देश पर गर्व है।”
उन्होंने आगे कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उन आतंकवादियों का मकसद देश में अशांति फैलाना था, लेकिन हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर खड़े रहे। हमारी वीर सेनाओं ने साहसिक जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कई आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।”
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल गूंज उठा। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश के जवानों के साहस, बलिदान और वीरता को नमन करना और राष्ट्र की एकता को मजबूत करना था।