
Ankita Bhandari Murder Case : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार, 6 जनवरी 2025 को देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत–जी राम जी (VBG Ram Ji) पर जानकारी देने के साथ-साथ प्रदेश के सबसे संवेदनशील और ज्वलंत मुद्दे अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) पर भी विस्तार से अपनी बात रखी।
BREAKING NEWS : – मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अंकिता भंडारी के माता-पिता से बात करेंगे, न्याय दिलाने के लिए जो वो चाहेंगे, हम वही करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने इस मुद्दे पर संवेदनशीलता के साथ भागीदारी निभाई है। pic.twitter.com/txul0nKoLE
— Shubham Singh Yadav (@ShubhamYadav645) January 6, 2026
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता के पिता से बात करूंगा. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, हम हर जांच के लिए तैयार हैं. सीएम धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड बड़ी हृदय विदारक घटना थी. हमने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूरी कानूनी कार्रवाई की गई. तत्काल महिला IPS की अध्यक्षता में SIT गठित की गई. पारदर्शी तरीके से पूरी जांच की गई.
LIVE: देहरादून में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना VB-G RAM G के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता
https://t.co/PsoFfKLvlN— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2026
SIT ने सभी जानकारियों को एकत्र किया. पी रेणुका देवी SIT को हेड कर रही थीं. SIT ने हर पहलू को देखा, जिसके पास जो जानकारी है, वो तब भी मांगी गई थी. लोगों ने CBI जांच के लिए अर्जी लगाई थी. मजबूत पैरवी के कारण तीनों को आजीवन कारावास की सजा हुई.
“कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं?”
ऑडियो को लेकर सीधे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ऑडियो में हत्या की बात की जाती है तो दूसरे में आत्महत्या की। इससे संदेह पैदा होता है कि कहीं इसके पीछे कोई षड्यंत्र तो नहीं चल रहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास ठोस सबूत हैं तो सामने आकर बात करें।
राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते संबंधित प्रकरण में बहन अंकिता के माता-पिता से बात करूंगा और वे बेटी के न्याय के लिए जो भी चाहेंगे उसे कानून सम्मत आगे बढ़ाएँगे। pic.twitter.com/4Uf7N2tB1g
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2026
विरोध प्रदर्शन और बयानबाजी पर प्रतिक्रिया
विरोध प्रदर्शन पर सवाल हुआ तो सीएम धामी ने पत्रकार से कहा कि ‘अगर कल आपका नाम आ जाएगा तो क्या करेंगे.’ उसको सामने आकर जवाब देना चाहिए. जल्द धुंध हटेगी, बादल छटेंगे, तस्वीर साफ होगी.
जब सीएम से ये सवाल पूछा गया कि कुछ पार्टी नेता अलग बयान दे रहे हैं. इस पर सीएम ने कहा कि वो पार्टी का इंटरनल मैटर है, लेकिन इस तरह राज्य के अंदर भ्रम की स्थिति बना दी है. अंकिता भंडारी हमारी बेटी है. उसके लिए संघर्ष किया है. कोई दोषी एक दिन के लिए भी बाहर नहीं आया. एक नाम बोल दिया ऑडियो से. ऐसा ऑडियो पेपर लीक में भी सामने आया था. राज्य के अंदर माहौल खराब करके अपनी जमीन तलाश रहे हैं. हमारा स्टैंड क्लीयर है. मोबाइल बंद करके जाना, फिर ऑडियो रिकॉर्ड करना फिर सीधा दिल्ली जाना. एक सीधा षड्यंत्र है. उनके पास कुछ है तो भागे क्यों हैं.
सीएम धामी ने कहा कि सुरेश राठौर को बोला जा रहा है, आइए बताइए ये उनको बोला जा रहा है. मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कोई बचने वाला नहीं. जिनको जनता बाहर का रास्ता दिखा रही है, वो प्रदेश की बेटी को मुद्दा न बनाएं.
पुलिस कार्रवाई पर सीएम का पक्ष
जब उनसे पूछा गया कि संबंधित लोगों को पकड़ने में समय क्यों लग रहा है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पूरी प्रक्रिया के तहत काम कर रही है। नोटिस जारी किए जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन सहित तमाम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
𝐖𝐞 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝 𝐚 𝐂𝐁𝐈 𝐩𝐫𝐨𝐛𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐧𝐤𝐢𝐭𝐚 𝐁𝐡𝐚𝐧𝐝𝐚𝐫𝐢 𝐦𝐮𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐜𝐚𝐬𝐞 🚨
The entire nation is shaken and outraged by Ankita Bhandari’s murder in Uttarakhand.
And this horrendous crime has exposed the true face of the BJP.
The name of BJP’s…
— Congress (@INCIndia) January 6, 2026
सीएम धामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले कांग्रेस ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. कांग्रेस ने लिखा-
‘हम अंकिता भंडारी मर्डर केस में CBI जांच की मांग करते हैं. उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या से पूरा देश हिल गया है और गुस्से में है. इस भयानक अपराध ने BJP का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है. -इंडियन नेशनल कांग्रेस-