उत्तराखंडदेहरादून

BREAKING NEWS : Ankita Bhandari Murder Case पर सीएम धामी का बड़ा बयान: “कोई दोषी बचेगा नहीं, हर जांच के लिए तैयार”

Ankita Bhandari Murder Case : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार, 6 जनवरी 2025 को देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत–जी राम जी (VBG Ram Ji) पर जानकारी देने के साथ-साथ प्रदेश के सबसे संवेदनशील और ज्वलंत मुद्दे अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case)  पर भी विस्तार से अपनी बात रखी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता के पिता से बात करूंगा. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, हम हर जांच के लिए तैयार हैं. सीएम धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड बड़ी हृदय विदारक घटना थी. हमने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूरी कानूनी कार्रवाई की गई. तत्काल महिला IPS की अध्यक्षता में SIT गठित की गई. पारदर्शी तरीके से पूरी जांच की गई.

SIT ने सभी जानकारियों को एकत्र किया. पी रेणुका देवी SIT को हेड कर रही थीं. SIT ने हर पहलू को देखा, जिसके पास जो जानकारी है, वो तब भी मांगी गई थी. लोगों ने CBI जांच के लिए अर्जी लगाई थी. मजबूत पैरवी के कारण तीनों को आजीवन कारावास की सजा हुई.

“कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं?”
ऑडियो को लेकर सीधे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ऑडियो में हत्या की बात की जाती है तो दूसरे में आत्महत्या की। इससे संदेह पैदा होता है कि कहीं इसके पीछे कोई षड्यंत्र तो नहीं चल रहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास ठोस सबूत हैं तो सामने आकर बात करें।

विरोध प्रदर्शन और बयानबाजी पर प्रतिक्रिया

विरोध प्रदर्शन पर सवाल हुआ तो सीएम धामी ने पत्रकार से कहा कि ‘अगर कल आपका नाम आ जाएगा तो क्या करेंगे.’ उसको सामने आकर जवाब देना चाहिए. जल्द धुंध हटेगी, बादल छटेंगे, तस्वीर साफ होगी.

जब सीएम से ये सवाल पूछा गया कि कुछ पार्टी नेता अलग बयान दे रहे हैं. इस पर सीएम ने कहा कि वो पार्टी का इंटरनल मैटर है, लेकिन इस तरह राज्य के अंदर भ्रम की स्थिति बना दी है. अंकिता भंडारी हमारी बेटी है. उसके लिए संघर्ष किया है. कोई दोषी एक दिन के लिए भी बाहर नहीं आया. एक नाम बोल दिया ऑडियो से. ऐसा ऑडियो पेपर लीक में भी सामने आया था. राज्य के अंदर माहौल खराब करके अपनी जमीन तलाश रहे हैं. हमारा स्टैंड क्लीयर है. मोबाइल बंद करके जाना, फिर ऑडियो रिकॉर्ड करना फिर सीधा दिल्ली जाना. एक सीधा षड्यंत्र है. उनके पास कुछ है तो भागे क्यों हैं.

सीएम धामी ने कहा कि सुरेश राठौर को बोला जा रहा है, आइए बताइए ये उनको बोला जा रहा है. मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कोई बचने वाला नहीं. जिनको जनता बाहर का रास्ता दिखा रही है, वो प्रदेश की बेटी को मुद्दा न बनाएं.

पुलिस कार्रवाई पर सीएम का पक्ष
जब उनसे पूछा गया कि संबंधित लोगों को पकड़ने में समय क्यों लग रहा है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पूरी प्रक्रिया के तहत काम कर रही है। नोटिस जारी किए जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन सहित तमाम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

सीएम धामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले कांग्रेस ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. कांग्रेस ने लिखा-

‘हम अंकिता भंडारी मर्डर केस में CBI जांच की मांग करते हैं. उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या से पूरा देश हिल गया है और गुस्से में है. इस भयानक अपराध ने BJP का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है. -इंडियन नेशनल कांग्रेस-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!