Breaking News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सीएम योगी का संबोधन, तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ के दौरान जनसभा को संबोधित किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई की याद में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “पूरा देश हमारे जवानों की वीरता और बहादुरी को सलाम करने के लिए उत्सुक है। राज्य की जनता की ओर से हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं।”
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले की पूरे देश और दुनिया ने कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने इस हमले पर चुप्पी साध रखी, जबकि उसे सभी पुख्ता सबूत दिए गए। इसके बावजूद उसने अपनी भूमिका से इनकार किया।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आखिरकार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया, जिसके तहत 100 से अधिक आतंकवादियों को उनके नृशंस कृत्यों की सज़ा दी गई। यह ऑपरेशन भारत की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है।”
कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम्’ के नारों से माहौल राष्ट्रभक्ति से गूंज उठा। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।