देहरादून
ब्रेकिंग न्यूज़: हेलिकॉप्टर संचालन के लिए एसओपी तैयार करेगी समिति, 15 अगस्त तक सौंपेगी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड राज्य में हेलिकॉप्टर संचालन को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। इस उद्देश्य को लेकर *गृह सचिव शैलेष बगोली* की अध्यक्षता में *दस सदस्यीय समिति* का गठन किया गया है।
यह समिति राज्य में हेलिकॉप्टर संचालन के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगी। समिति को 15 अगस्त 2025 तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है।
इस समिति में नागरिक उड्डयन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन, वन विभाग समेत संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल किए गए हैं। एसओपी के जरिए हेलिकॉप्टर संचालन में पारदर्शिता, सुरक्षा मानकों और पर्यावरणीय संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह कदम विशेष रूप से चारधाम यात्रा, आपदा राहत और पर्यटन गतिविधियों के दौरान हेलिकॉप्टर सेवाओं के सुचारू संचालन के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।