उत्तराखंड
BREAKING NEWS : कुसुम कंडवाल बनी रहेंगी उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल का कार्यकाल 6 जनवरी 2025 को समाप्त होने के बावजूद, नए अध्यक्ष की तैनाती न होने के कारण उन्हें पद पर कार्य जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, जब तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक कुसुम कंडवाल ही आयोग के कार्यों का निर्वहन करती रहेंगी। इस निर्णय से आयोग के कार्यों में आ रही रुकावटों को दूर करने में मदद मिलेगी।
सुविधाएं पूर्ववत रहेंगी
सरकार ने स्पष्ट किया है कि श्रीमती कुसुम कंडवाल को उनके कार्यकाल के दौरान पूर्व में दी जाने वाली सभी सुविधाएं पूर्ववत उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस फैसले से उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के कार्यों की निरंतरता बनी रहेगी, जिससे महिलाओं से जुड़े मामलों के निपटारे में कोई बाधा न आए।