Breaking News : उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में लकड़ी के कारखाने में भीषण आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

उधम सिंह नगर : उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत नहरपार नई बस्ती में स्थित एक लकड़ी के कारखाने में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग पर नियंत्रण पा लिया गया, लेकिन तब तक कारखाने में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कारखाना जनपद बिजनौर के हरेवली निवासी हैदर का बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्रशासन द्वारा आग के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि स्थानीय लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किए जाने की मांग की है।