BREAKING NEWS : उधम सिंह नगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 28 जनवरी को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

रुद्रपुर: मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधम सिंह नगर जनपद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 28 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। खराब मौसम के चलते विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों के हित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 28 जनवरी को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश
आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के वे विद्यार्थी, जो CBSE, ICSE, उत्तराखंड बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले हैं, उनकी परीक्षा तैयारी को ध्यान में रखते हुए यदि कोई विद्यालय अध्ययन, प्रायोगिक या प्री-बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधि आयोजित करना चाहता है, तो इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, उधम सिंह नगर से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।