उत्तराखंड
BREAKING NEWS : ज्योलीकोट में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, मची चीख-पुकार, कई घायल

नैनीताल: अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी हाईवे पर आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। ज्योलीकोट के पास एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ। बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की।
इस दुर्घटना में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।