Breaking News:-दिवंगत अंकिता भंडारी के नाम से जुड़ा पौड़ी नर्सिंग कॉलेज !
वरिष्ठ भाजपा नेता तथा बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए इस निर्णय का स्वागत किया

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उत्तराखण्ड शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कल गुरुवार देर शाम जारी आदेश के तहत राजकीय नर्सिंग कॉलेज, डोभ (श्रीकोट), जनपद पौड़ी का नाम परिवर्तित कर दिवंगत अंकिता भण्डारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज, डोभ (श्रीकोट), पौड़ी किए जाने की राज्यपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान किये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यह निर्णय सरकार की संवेदनशीलता और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना को दर्शाता है।
भाजपा नेता एवं बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि इस नामकरण से न केवल अंकिता की स्मृति को सम्मान मिलेगा, बल्कि समाज को न्याय, संवेदना और मानवीय मूल्यों का भी संदेश जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस मामले में शुरू से ही गंभीरता और संवेदनशीलता दिखाई है। नर्सिंग कॉलेज का नामकरण अंकिता भंडारी के नाम पर किया जाना सकारात्मक निर्णय है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज भविष्य में गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा का केंद्र बनेगा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रदेश को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने राज्यपाल और राज्य सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा चिकित्सा मंत्री डा. धन सिंह रावत का इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है।