
पंजाब: पंजाब के बठिंडा से बड़ी खबर सामने आई है। ऑपरेशन सिंदूर के बीच बठिंडा में एक विमान देर रात करीब 2 बजे क्रैश हो गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में हरियाणा के गोविंद की मौत हो गई है, जबकि करीब 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह विमान किसका था—क्या यह सैन्य विमान था या किसी निजी संस्था से जुड़ा हुआ था। अधिकारियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।घटना ऐसे समय में हुई है जब देशभर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। ऐसे में यह हादसा सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।