उत्तराखंडदेहरादून

Breaking news:देहरादून में उर्मिला सनावर की ‘सीक्रेट’ एंट्री से सियासत गरमाई.

उत्तराखंड की शांत वादियां बीती रात एक बार फिर सियासी तपिश से गर्मा गईं। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में न्याय की मांग को लेकर मुखर रहीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर के देर रात देहरादून पहुंचते ही राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

अभिनेत्री ने यहां पहुंचते ही एक बड़ा धमाका करते हुए दावा किया है कि वे खाली हाथ नहीं आई हैं, बल्कि उनके पास इस केस से जुड़े अहम “सबूत” हैं।

सोमवार देर रात जब अभिनेत्री उर्मिला सनावर देहरादून पहुंचीं, तो उनकी एंट्री ने कई सवालों को जन्म दे दिया। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब अंकिता भंडारी केस को लेकर जनता के बीच असंतोष की चिंगारी अभी भी सुलग रही है। उनके आने की खबर लगते ही समर्थकों और मीडिया का जमावड़ा शुरू हो गया। उर्मिला के तेवर यह बताने के लिए काफी थे कि वह इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।

​मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी यह लड़ाई किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि एक बेटी को न्याय दिलाने के लिए है.

अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमों को लेकर उर्मिला सनावर ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने प्रशासन और विरोधियों को सीधे तौर पर ललकारते हुए कहा, “मेरे खिलाफ दर्ज किए गए सभी मुकदमे पूरी तरह से निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं। यह सिर्फ मेरी आवाज को दबाने की एक साजिश है, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं।”

​उन्होंने आगे कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल जाता, वह पीछे नहीं हटेंगी। अभिनेत्री का कहना है कि सिस्टम उन्हें डराने के लिए मुकदमों का सहारा ले रहा है, लेकिन वे कानून का सम्मान करती हैं और हर जांच का सामना करने को तैयार हैं, बशर्ते जांच निष्पक्ष हो।

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब उर्मिला ने दावा किया कि वे “सबूत लेकर आई हैं।” हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि ये सबूत किस प्रकार के हैं—क्या ये कोई दस्तावेज हैं, वीडियो हैं, या किसी गवाह का बयान। लेकिन उनके इस दावे ने मामले से जुड़े कई रसूखदारों की नींद उड़ा दी है।

​उर्मिला ने कहा, “मैं हवा में बात नहीं करती। मैं सबूतों के साथ बात करने आई हूं। अंकिता के गुनहगार चाहे कितने भी ताकतवर क्यों न हों.

उर्मिला सनावर की देहरादून में मौजूदगी ने विपक्ष को भी बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया है, वहीं सरकार के लिए यह स्थिति असहज हो सकती है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में उर्मिला कोई बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!