BREAKING NEWS: श्रावस्ती में सफाई कर्मियों का EPF भुगतान को लेकर प्रदर्शन

BREAKING NEWS: श्रावस्ती में सफाई कर्मियों का EPF भुगतान को लेकर प्रदर्शन, डीएम से लगाई न्याय की गुहार
श्रावस्ती जिले के भिनगा नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एकजुट होकर ईपीएफ (EPF) भुगतान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सफाई कर्मियों का आरोप है कि ठेकेदारों की मनमानी के चलते उन्हें वर्षों से ईपीएफ की राशि नहीं मिली, जिससे उनके भविष्य और पारिवारिक जीवन पर संकट खड़ा हो गया है।
डीएम से की सीधी शिकायत
सैकड़ों की संख्या में जुटे सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी अजय द्विवेदी से मिलकर अपनी समस्या रखी और ईपीएफ भुगतान दिलवाने की मांग की। उनका कहना है कि आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त सफाई कर्मियों को वर्षों से ईपीएफ का लाभ नहीं मिला, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ठेकेदारों पर लगाया लापरवाही का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने ठेकेदारों पर वेतन काटने, समय पर भुगतान न करने और ईपीएफ की रकम जमा न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे सफाईकर्मियों का मनोबल गिर रहा है।
जीवन यापन में हो रही परेशानी
कर्मचारियों ने बताया कि बिना EPF और समय पर वेतन के वे अपने परिवार का पालन-पोषण तक नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही, भविष्य में किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा की कोई गारंटी न होने से वे मानसिक तनाव में हैं।
प्रशासन से न्याय की मांग
सफाई कर्मियों ने प्रशासन से अपील की है कि ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द बकाया EPF की राशि उनके खातों में जमा कराई जाए, ताकि उन्हें उनका हक मिल सके और वे सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन कर सकें
ये भी पढ़ें…
मेरठ जैसा एक और हत्याकांड: बिजनौर में पत्नी ने पति की गला घोंटकर की हत्या, हार्ट अटैक का रचा ड्रामा।