देहरादून | 14 जनवरी, 2026
राजधानी देहरादून की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वाले फूड डिलीवरी राइडर्स के खिलाफ परिवहन विभाग ने अब कमर कस ली है। ब्लिंकिट (Blinkit), जोमेटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसी दिग्गज कंपनियों के डिलीवरी वाहनों द्वारा लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के बाद, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला के निर्देशन में शहर भर में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने पाया कि कई डिलीवरी राइडर्स बिना वैध लाइसेंस के वाहन चला रहे थे और कई वाहनों के फिटनेस या बीमा संबंधी दस्तावेज अधूरे थे। विभाग ने निम्नलिखित कार्रवाई की:
41 वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन (बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, दोषपूर्ण नंबर प्लेट आदि) में चालान किया गया। 08 वाहनों को वैध प्रपत्र न होने और गंभीर अनियमितताओं के कारण मौके पर ही बंद (सीज) कर दिया गया बिना एचएसआरपी (HSRP) नंबर प्लेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और तेज गति से वाहन चलाना।
आरटीओ डॉ0 अनीता चमोला द्वारा अपील की गयी है कि फूड डिलीवरी करने वाले वाहनां के सभी प्रपत्र वैध अवस्था में हों, चालक के पास वैध लाईसेंस हो, वाहनों में नियमानुसार एच0एस0आर0पी0 प्लेट लगी हो व चालक द्वारा तेज गति या लापरवाही से वाहन न चलाया जाए।