उत्तराखंडदेहरादून

बदरीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा में आशातीत वृद्धि: हेमंत द्विवेदी

तीर्थयात्रियों से बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम दर्शनों हेतु आने की अपील

देहरादून, 9 अक्टूबर: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि इस यात्रा वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि अब जबकि केदारनाथ यात्रा के दो सप्ताह तथा बदरीनाथ धाम यात्रा के लगभग छह सप्ताह का समय शेष है, केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर और बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे। द्विवेदी ने तीर्थयात्रियों से दोनों धामों के दर्शनों हेतु आने की अपील करते हुए कहा कि धामों में बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है।

अध्यक्ष द्विवेदी ने बताया कि इस यात्रा वर्ष अब तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में कुल 29,15,989 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। इनमें से केदारनाथ धाम में 16,56,539 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जो पिछले वर्ष 2024 के पूरे यात्रा काल से अधिक है। वर्ष 2024 में बदरीनाथ धाम में 14,59,450 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे, जबकि उस वर्ष के पूरे यात्रा काल में बदरीनाथ में 14,35,341 तथा केदारनाथ धाम में 16,52,076 श्रद्धालुओं ने दर्शन का पुण्य अर्जित किया था।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रा मार्गों को सुचारू रखने, मौसम की स्थिति की निगरानी, सुरक्षा जवानों की तैनाती, भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में मलबा हटाने, अलाव, रैनबसेरे, जनस्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button