देहरादून।
शहरभर में सीवर लाइन बिछाने का काम एडीबी की ओर से किया जा रहा है। लेकिन जगह जगह इस दौरान बरती जाने वाली लापरवाही के चलते लोग परेशान हैं। हाल ही में मोथरोवाला डांडी में विनोद नेगी के गड्ढे में गिरने से पैर की दोनों हड्डियां टूट गई और पैर में उनको रॉड डलवानी पड़ी। जिससे उनके परिवार के सामने आर्थिकी का संकट भी खड़ा हो गया है। यही नहीं नेगी ने बताया कि मोहल्ले के कई लोग इस गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। वहीं इस संबंध में जब अधिकारियों को कॉल की गई तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।