
हरिद्वार: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तराखंड में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए मेरठ निवासी नेता मोहित आनंद को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर लिया गया है, जिसका उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत करना तथा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति को धार देना है।
सोमवार को हरिद्वार स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान मोहित आनंद को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नेतृत्व परिवर्तन की जानकारी दी गई। अब तक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे अमरजीत सिंह को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और पार्टी नेताओं ने मिशन 2027 को लेकर कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जुटने का आह्वान किया। साथ ही लोकसभा वार जोन प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई, जिससे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा सके।
नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व एमएलसी नौशाद अली और वरिष्ठ नेता नंद गोपाल गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय है और पार्टी 2027 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।
प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद मोहित आनंद ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने संगठन में निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की जगह सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे लाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सामाजिक न्याय, बहुजन हितों और संविधान की मूल भावना के साथ मजबूती से आगे बढ़ेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासन, एकजुटता और जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि आने वाला समय संगठन विस्तार और जनआंदोलन का होगा।