नशे में धुत्त पाए गए बौद्ध भिक्षु, ड्रग्स टेस्ट ने खोली सबकी पोल
जकार्ता ,29 नवंबर। यहां फेत्चबून प्रांत में बौद्ध मंदिर के सभी पुजारी ड्रग्स पॉजिटिव पाए जाने के बाद बौद्ध मंदिर खाली करवा लिया गया। सभी पुजारी (भिक्षु) ड्रग्स टेस्ट में फेल पाए गए हैं। सभी बौद्ध भिक्षुओं को ड्रग्स सुधार गृह भेज दिया गया है। जिन लोगों का ड्रग्स टेस्ट किया गया उनमें एक मठाधीश सहित चार भिक्षु शामिल हैं। इन सभी का मेथमफेटामाइन के लिए टेस्ट हुआ था। जिला अधिकारी बूनलर्ट थिंटापथाई ने कहा बौद्ध मंदिर अब भिक्षुओं से खाली है और आसपास के ग्रामीणों को चिंता है कि वे मंदिर में भिक्षुओं के ना होने पर अब वो कोई पुण्य नहीं कर सकते हैं। पुण्य-निर्माण में एक अच्छे कर्म के रूप में भिक्षुओं को भोजन दान करने वाले उपासक शामिल हैं। बूनलर्ट ने कहा कि ग्रामीणों को अपने धार्मिक दायित्वों का पालन करने की अनुमति देने के लिए और भिक्षुओं को मंदिर में भेजा जाएगा। जिलाधिकारी बुनलर्ट ने कहा कि वो जल्द ही मंदिर में पुजारियों की व्यवस्था करेंगे ताकि लोग धार्मिक अनुष्ठान कर सकें। यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम के अनुसार थाईलैंड म्यांमार के शान राज्य से लाओस के माध्यम से मेथम्फेटामाइन खूब सप्लाई होता है।