
उत्तरकाशी, 5 अक्टूबर 2025 | झाला/हर्षिल: जिला उत्तरकाशी के झाला गांव के युवाओं ने प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की एक अनोखी मिसाल पेश की है। गांव के युवा प्रकृति की स्वच्छता को जीवन का संस्कार मानते हुए “थैंक यू नेचर” अभियान के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इन युवाओं के प्रयासों की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी इस अभियान का उल्लेख कर टीम को शुभकामनाएं दी थीं।

ग्राम प्रधान अभिषेक रौतेला का कहना है कि “प्रकृति सार्वभौमिक है, जो हमें सब कुछ देती है। इसे स्वच्छ रखना केवल नैतिक दायित्व नहीं, बल्कि हमारा कर्म है।”
“थैंक यू नेचर” अभियान:
इस अभियान की शुरुआत 8 जुलाई 2024 को अभिषेक रौतेला ने की थी। उन्होंने अपने साथ प्रियांशु रौतेला, तनुजा उनियाल, प्रवेश रौतेला, अभिराज रौतेला और आदेश रौतेला के सहयोग से गांव की सीमाओं के भीतर कूड़ा-करकट को एकत्र कर वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण का कार्य आरंभ किया।
जिला प्रशासन ने शुरुआती चरण में अभियान को सहयोग भी दिया। समय के साथ यह पहल पूरे गांव का जनआंदोलन बन गई।
अब गांव के बच्चे भी स्कूल से लौटने के बाद इस अभियान में शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। वे न केवल कूड़ा इकट्ठा करते हैं, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैला रहे हैं।
गांव की विशेषता:
देवभूमि उत्तराखंड का झाला गांव, हर्षिल से लगभग 5 किलोमीटर और गंगोत्री से 30 किलोमीटर पहले गंगा तट पर स्थित है। यह गांव अपनी धार्मिक मान्यताओं, प्राकृतिक सौंदर्य और अतिथि सत्कार के लिए जाना जाता है। यहां के लोग पशुपालन, कृषि, बागवानी, होटल और ढाबा व्यवसाय से आजीविका चलाते हैं।
गांव की नैसर्गिक सुंदरता और युवाओं की जागरूकता से प्रेरित यह अभियान अब पर्यटकों और आम लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।