Uncategorized
हरिद्वार में बस हादसा: शंकराचार्य चौक के पास सड़क पर पलटी लोहाघाट डिपो की बस

हरिद्वार में देर शाम एक बड़ा बस हादसा हुआ, जब देहरादून से आ रही लोहाघाट डिपो की बस अचानक शंकराचार्य चौक के पास पलट गई। बस में 12 यात्री सवार थे, जिनमें से दो लोगों के फैक्चर हुआ है, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस शंकराचार्य चौक के पास पहुंची, अचानक उसका स्टेरिंग लॉक हो गया। इससे पहले कि ड्राइवर स्थिति संभाल पाता, बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला और ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और बस के तकनीकी कारणों की पड़ताल की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।