अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एमडीडीए की सख्त कार्रवाई
अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एमडीडीए की सख्त कार्रवाई
देहरादून।
राजधानी देहरादून में यदि आप प्लाट खरीदने की सोच रहे है तो सतर्क हो जाइए,क्योंकि शहर और आसपास के इलाकों में इन दिनों अवैध रूप से प्लाटिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। पिछले दो महीने में एमडीडीए की टीमों ने लगभग 600 बीघा से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लाटिंग रुकवाई और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी की है। बता दे कि इन दिनों प्लाट खरीदने का आफर देने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों को खूब मैसेज आ रहे है। जगह-जगह प्लाटिंग के फोटो दिखाकर सस्ते रेट में प्लाट उपलब्ध होने के दावें किये जा रहे है और जिस प्रकार एमडीडीए से बिना लेआउट पास करवाए अवैध प्लाटिंग की जा रही है यह एमडीडीए के लिए चुनोती बनी हुई है। एमडीडीए के एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी संजीवन चन्द्र सूंठा ने बताया कि दो महीने में देहरादून,ऋषिकेश,पछवादून,शिमला बाईपास आदि जगहों में लगभग 600 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की जा चुकी है साथ ही कई लोगों को नोटिस भी जारी किए गए है जैसे जैसे उच्च अधिकारियों के आदेश आते है ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाती है।इसके अलावा अवैध निर्माण पर भी एमडीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाती है।
बाइट–संजीवन चन्द्र सूंठा,एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी,एमडीडीए