
देहरादून, 9 सितम्बर: एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उत्तराखंड के शीर्ष नेताओं ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका दीर्घ सार्वजनिक जीवन, आदर्श नेतृत्व और सेवा भाव भारतीय लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उनका अनुभव राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होगा और आने वाले समय में देश को नई दिशा देगा।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने भी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में लोकतांत्रिक संस्थाएं और अधिक सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का यह पदभार भारत की संसदीय परंपराओं को नई ऊर्जा प्रदान करेगा और समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम करेगा।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने भी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि उनका समर्पित जीवन और जनसेवा की भावना हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणा रही है। निशंक ने आशा व्यक्त की कि उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनका अनुभव और कार्यशैली राष्ट्र को और अधिक सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।