
देहरादून, 05 जनवरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून के धर्मपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के छठे प्रान्तीय त्रैवार्षिक महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्वलन कर किया तथा इस अवसर पर वरिष्ठजनों को सम्मानित भी किया।
महाधिवेशन को संबोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन का 60 वर्षों का गौरवशाली सफर प्रेरणादायी है। संगठन की षष्ठीपूर्ति (हीरक जयंती) इस बात का प्रमाण है कि अनुभव और संकल्प से संगठन और अधिक मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का योगदान सदैव महत्वपूर्ण रहा है।

मंत्री जोशी ने कहा कि सेवानिवृत्ति सेवा का अंत नहीं, बल्कि समाज के प्रति नई जिम्मेदारियों की शुरुआत है। यह महाधिवेशन केवल विचार-विमर्श का मंच नहीं, बल्कि संगठनात्मक एकता और मजबूती का प्रतीक है।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए पेंशनर्स के हितों और सम्मान की रक्षा की मांग उठाई। साथ ही कैशलेस चिकित्सा सुविधा से जुड़े गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान योजना में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के समाधान, सरकारी कार्यालयों में पेंशनर्स के कार्यों को प्राथमिकता देने तथा नीति निर्धारण में उनके दीर्घ प्रशासनिक अनुभव का उपयोग किए जाने की मांग को लेकर 14 सूत्रीय मांग पत्र मंत्री गणेश जोशी को सौंपा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संगठन को आश्वस्त किया कि सभी मांगों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा जाएगा तथा उनके समाधान के लिए राज्य सरकार स्तर पर गंभीर प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली, प्रदेश संरक्षक आर.एस. परिहार, प्रदेश कोषाध्यक्ष एम.एस. गुसाईं, उपाध्यक्ष कुसुमलता शर्मा, के.डी. शर्मा, गुलशन कुमार, सरदार रोशन सिंह, चंद्र प्रकाश, प्रदेश सचिव जगदीश प्रसाद रतूड़ी, मोहन सिंह रावत, हृदयराम सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।